दुनियाभर के कई देश इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं। भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, थाईलैंड, वियतनाम, माली और लीबिया में तापमान 45°C पार जा चुका है। वहीं तेज हवाओं के कारण लगातार चार दिनों से पंजाब के बठिंडा का तापमान सबसे गर्म दर्ज किया जा रहा है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में भी राहत के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से बुधवार शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक, पंजाब के बठिंडा में तापमान 46.6 डिग्री रहा।
हीटवेव से हुई अब तक इतनी मौतें
बांग्लादेश में लगातार 26 दिन से हीटवेव चल रही है। बुधवार को तापमान 43.8 डिग्री तक जा पहुंचा, जो औसत से 7 डिग्री ज्यादा है। यहां अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। थाईलैंड में भी गर्मी की वजह से 30 से ज्यादा मौतें हो गई हैं। यहां स्कूल बंद कर दिए गए हैं। म्यांमार में अप्रैल से ही हीटवेव शुरू हो गई थी। इससे देश में अप्रैल से 10 मई तक रोज 40 मौतें हुईं।
10 जिलों में रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पंजाब के 10 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा के अलावा बरनाला, मानसा शामिल है। वहीं पंजाब के 19 जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। लोगों को बिना काम के बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
पंजाब में गर्मी के कारण हुई 2 मौत
अबोहर में मंगलवार को गर्मी के कारण एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं इस से पहले बठिंडा में भीषण गर्मी से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 4 लोग गर्मी के कारण बेहोश हो गए थे ।
पाकिस्तान में स्कूल बंद, अस्पतालों में हाई अलर्ट
पाकिस्तान के मोहनजोदाड़ो में तापमान 48.5 डिग्री तक पहुंच गया है। यह सामान्य से 8 डिग्री ज्यादा है। यहां परीक्षाएं टाल दी गई हैं। 31 मई तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं। अस्पतालों को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया हैं।
25 मई से शुरू होगा नौतपा
बता दें कि भारत में नौतपा इस साल 25 मई से शुरू होगा और इसका असर 2 जून तक रहेगा। ये 9 दिन सबसे गर्म रहेंगे। ये वो दिन हैं जब सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब होगा और जलना शुरू कर देगा। इन दिनों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी।
लू लगने के लक्षण
लू लगने के कई लक्षण होते हैं, लेकिन जब शरीर का तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला जाए तो सावधानी बरतनी चाहिए। इसके साथ ही त्वचा लाल और शुष्क हो जाती है। सिर में तेज दर्द, सांस लेने में परेशानी, मसल्स में कमजोरी या ऐंठन और उल्टी आना लू लगने के सामान्य लक्षण हैं।
लू से ऐसे करे बचाव
- धूप से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करे। सिर व चेहरा कपड़े से ढक कर रखे।
- ज्यादा से ज्यादा पानी व जूस का इस्तेमाल करे। ढीले कपड़े पहने।
- धूप से आंखों के बचाव के लिए काले चश्मे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- फलों का जूस, नारियल पानी, बेल का शरबत, छाछ आदि का इस्तेमाल करे।
- बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं को धूप में अधिक नहीं निकलना चाहिए।
- बाहर से तुरन्त आते ही ठंडा पानी न पीएं और एयरकंडीशन्ड जगह में बैठने के बाद तुरंत बाहर न निकले।