मौसम विभाग के मुताबिक 18 जून की शाम को पंजाब में मौसम का मिजाज बदल सकता है। कल से कई जगहों पर तेज हवाएं चलने की उम्मीद है। वहीं 20 जून को लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने आज राज्य के 16 जिलों में रेड हीट अलर्ट और 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। कल के मुकाबले 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
इन जिलों में हैं लूट का रेड अलर्ट
राज्य के जिन 16 जिलों में आज गर्मी व लूट का रेड अलर्ट है, इन जिलों में पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, पटियाला, मोहाली और मालेरकोटला शामिल हैं। जबकि होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर,फिरोजपुर व फतेहगढ़ साहिब के लिए येलो अलर्ट रहेगा। मौसम विभाग ने अमृतसर, पटियाला व लुधियाना में गंभीर गर्मी की स्थिति रिपोर्ट की गई है।
कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार
15 जिलों का तापमान 45 डिग्री से अधिक चल रहा है। इस दौरान अमृतसर 45.8 डिग्री, लुधियाना 44.6 डिग्री, पटियाला 45.5, पठानकोट 47.1, गुरदासपुर 46.0, एसबीएस नगर 43.4 डिग्री, बठिंडा 46.3 डिग्री, फरीदकोट 45.6 डिग्री, फतेहगढ़ साहिब 44.9 डिग्री, फिराेजपुर 44.3, जालंधर 43.3, समराला 47.2 डिग्री, मोगा 42.9 डिग्री, मोहाली 44.2 डिग्री, राेपड़ 43.7, रूपनगर 43.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
17 से 20 जून तक भारी बारिश का अलर्ट
इधर, गुजरात के पोरबंदर शहर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 17 से 20 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में भी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
दिल्ली में जारी रहेगा लू का प्रकोप
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में लू का प्रकोप जारी रहेगा। अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इस बीच हवा की गति भी 35 से 45 किमी प्रति घंटे के बीच रह सकती है। सोमवार को लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार और बुधवार को येलो हीट वेव अलर्ट जारी है।