खबरिस्तान नेटवर्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारत ने बदला लेना शुरु कर दिया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के अंदर 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों के साथ हमला किया है। इसको लेकर अब यूपी सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित हो गया है। वहीं पंजाब के 5 इलाकों में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि - यूपी पुलिस हथियारों के साथ पूरी तरह से अलर्ट पर रहे।
जगह-जगह हो रही चेकिंग
यू.पी में रेड अलर्ट घोषित होने के बाद लखनऊ कानपुर जैसे शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है। लोगों की सुरक्षा के लिए हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। पुलिस की सभी फील्ड इकाईयों को रक्षा इकाईयों के साथ समन्वय बनाए रखने के निर्देश भी दे दिए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में जारी हुआ हाई अलर्ट
वहीं सिंदूर ऑपरेशन के बाद हिमाचल प्रदेश में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद बुधवार को प्रस्तावित अपना बंजार दौरा रद्द कर दिया है।
करतारपुर साहिब कॉरिडोर बंद
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा बढ़ाने के लिए एहतियात के तौर पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है।
रद्द हुए विधायकों के कार्यक्रम
अमृतसर में सीमांत क्षेत्र के गांवों में विधायकों की ओर से युद्ध नशे के विरुद्ध आदि रखे गए अलग-अलग सरकारी कार्यक्रमों को अगले आदेशों तक रद्द कर दिया है।