उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में टाइमर बम बनवाने की मास्टरमाइंड महिला इमरान को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी मुताबिक सीएए के खिलाफ हुए दंगे के दौरान इमराना ने बम मुहैया करवाए थे। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले सीएए लागू करने की होने वाली घोषणा को लेकर इमराना ने जावेद से बम बनवाए थे।
सप्लाई करने जा रहे आरोपी को दबोचा
खालापार मिमलाना रोड लालीला टीला निवासी जावेद को शुक्रवार को यूपी एसटीएफ मेरठ यूनिट ने मुजफ्फरनगर से चार बोतल टाइमर IED बम के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान जावेद ने जो खुलासा किया उससे मुजफ्फरनगर सहित लखनऊ तक हड़कंप मच गया। जावेद ने बताया कि खालापार निवासी इमराना नाम की महिला ने उससे यह बम तैयार कराए थे। एसटीएफ ने सप्लाई करने जा रहे आरोपी दबोच लिया है।
इमराना बाबा के नाम से भी जाना जाता है
इमराना का नेटवर्क बम बनाने वाले जावेद से बड़ा माना जा रहा है, जो दिल्ली से लेकर कई जिलों में फैला है। झाड़फूंक का काम करने वाली इमराना को इमराना बाबा के नाम से जाना जाता है। जावेद की गिरफ्तारी के बाद से ही एसटीएफ और पुलिस इमराना की तलाश में जुटी थी।
लोकसभा चुनाव से पहले करना था धमाका
बता दें कि शनिवार(18 फरवरी) को 45 साल की इमराना को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि अब लोकसभा चुनाव से पहले सीएए लागू करने की होने वाली घोषणा को लेकर इमराना ने जावेद से बम बनवाए थे। इमराना के पीछे किन संगठनों का हाथ है और उनकी मंशा क्या है, यह इमराना से पूछताछ के बाद ही पता चलेगा। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि इमराना से पूछताछ की जा रही है।
एसटीएफ एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि इमराना जावेद के पिता जरीफ अहमद से 2009 से जुड़ी हुई है। जावेद के पिता हकीम का काम करते है। इमराना की बीमारी की दवा भी जरीफ से चलती थी। तभी से जावेद के संपर्क में आ गई थी। 2009 में भी इमराना ने जावेद से दो बम तैयार कराए थे। एक बम का प्रयोग चलाकर किया गया था, जबकि दूसरे को काली नदी में फेंक दिया था।
55 बम तैयार कराए थे
मुजफ्फरनगर दंगे के दौरान इमराना के घर को आग लगाकर उसका घोड़ा लूट लिया था। तब इमराना ने जावेद से संपर्क कर 55 बम तैयार कराए थे। कुछ बमों का प्रयोग दंगों में किया था। बाकी काफी दिनों तक उसके घर पर रखे थे। इमराना को फिर से दंगे होने का डर था, इसलिए उसने घर में रखने के लिए चार बम तैयार कराए थे।
STF के हत्थे चढ़ा
मेरठ एसटीएफ एसपी बिर्जेश सिंह ने बताया की पूछताछ में इमराना ने यह भी बताया की वर्तमान के हालातों से बेहद डरी हुई थी। उसे यह महसूस हो रहा था कि कभी भी दंगे हो सकते हैं। इसलिए वह दोबारा जावेद के संपर्क में आई। 10 टाइमर बम का ऑर्डर उसने जावेद को दिया, जिनमें से पहली खेप पांच टाइम बम की दी जानी थी। पांच बम 50 हजार रुपये में तय हुए। डिलीवरी से ठीक पहले एक बम हीटअप होने लगा, जिसे नष्ट करना पड़ा। चार बम डिलीवर करने जावेद निकला था कि एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया।