लोकसभा चुनाव 2024: देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में कल वोटिंग होगी। यूपी की 8 सीटों पर वोटिंग होनी है। इसके लिए यूपी में 7689 मतदान केंद्र और 14849 मत देय स्थल बनाए गए हैं।
पहले चरण के मतदान के लिए 60 कंपनी पीएसी, 220 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल, 6018 इंस्पेक्टर, 35750 कांस्टेबल, 24992 होमगार्ड की तैनाती की गई है।
इस शहरों में वोट डाले जाएंगे
पीलीभीत इंटरनेशनल बॉर्डर पर विशेष नजर रखी जाएगी। वहां 11 बैरियर लगाए गए हैं। इसी तरह इंटरस्टेट बॉर्डर पर 18 बैरियर लगाकर चेकिंग की जाएगी। बता दें कि यूपी में पहले चरण में कैराना, नगीना, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फर नगर, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद में वोट डाले जाएंगे।
80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में
पहले चरण की इन सभी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसमें 73 पुरुष और 7 महिला हैं।
पहले चरण में आठ केंद्रीय मंत्री -
नितिन गडकरी, किरेन रीजीजू, सर्बानंद सोनोवाल, संजीव बालियान, जितेंद्र सिंह, भूपेन्द्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल और एल मुरुगन, दो पूर्व मुख्यमंत्री - बिप्लब कुमार देब (त्रिपुरा) और नबाम तुकी (अरुणाचल प्रदेश), तथा पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन (तेलंगाना) भी मैदान में हैं।
19 अप्रैल को कहां-कहां चुनाव
देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार बुधवार शाम को समाप्त हो गया। इन राज्यों में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार, पुडुचेरी और लक्षद्वीप में मतदान होगा।
सात चरणों में होगा चुनाव
- पहला चरण- 19 अप्रैल
- दूसरा चरण- 26 अप्रैल
- तीसरा चरण- 7 मई
- चौथा चरण- 13 मई
- पाचवां चरण - 20 मई
- छठा चरण- 25 मई
- सातवां चरण - 1 जून
- नतीजे- 4 जून