प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जम्मू रेलवे डिवीजन (JRD) का उद्घाटन कर दिया। इसके साथ ही पीएम ने तेलंगाना में चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन किया और ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला भी रखी। नए रेल डिवीजन के उद्घाटन के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, “गुरु गोबिंद सिंह का प्रकाश उत्सव, उनके विचार हमें समृद्ध और सशक्त भारत बनाने के लिए प्रेरित करते हैं। मैं सभी को गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश उत्सव की शुभकामनाएं देता हूं।”
देश में मेट्रो नेटवर्क हजार km से ज्यादा -पीएम
उन्होंने आगे कहा कि साल 2025 की शुरुआत से ही भारत कनेक्टिविटी की तेज रफ्तार बनाए हुए है। मैंने कल दिल्ली-NCR में ‘नमो भारत’ ट्रेन का शानदार अनुभव लिया और दिल्ली मेट्रो की अहम परियोजनाओं की शुरुआत भी की। कल भारत ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की। हमारे देश में अब मेट्रो नेटवर्क एक हजार किलोमीटर से ज्यादा का हो गया है।
देश में अभी 17 जोन और 68 डिवीजन
जम्मू रेल डिवीजन में पठानकोट-जम्मू-उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला (423 किलोमीटर मार्ग), बटाला (छोड़कर)-पठानकोट (68.17 किमी), भोगपुर -सिरवाल-पठानकोट (87.21 किमी) और पठानकोट-जोगिंदर नगर (छोटी लाइन, 163.72 किमी) शामिल हैं. देश में इस समय रेलवे 17 जोन और 68 डिवीजनों के जरिए ट्रेन सेवाओं का परिचालन करता है।
नए रेल डिवीजन से लोगों को रोजगार मिलेगा
वहीं सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अब रेल के माध्यम से हमारा संपर्क फिरोजपुर से नहीं होगा, बल्कि जम्मू से होगा। इसमें रोजगार काफी लाभ मिलेगा। पंजाब और हिमाचल का हिस्सा भी इसके साथ जोड़ा गया है। जम्मू-कश्मीर के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि जम्मू में रेल डिवीजन बने प्रधानमंत्री ने आज सपना पूरा किया है। इसलिए उनका धन्यवाद करते हैं।