जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बोलेरो कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई । जानकारी के अनुसार कार में 6 लोग सवार थे। जिसमें से 2 लोग लापता हो गए है । इस हादसे की जानकारी मिलते ही बचाव टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू हो गया है। पुलिस ने बताया कि लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।
मृतकों की पहचान राज कुमार पुत्र पन्ना लाल, मुकेश कुमार पुत्र मान सिंह, हकीकत सिंह पुत्र सेवा राम और सतीश कुमार पुत्र नाथ राम के रूप में हुई है। दो लापता व्यक्तियों की पहचान अशोक कुमार (चालक) और नवरतन (वाहन मालिक) के रूप में की गई है। उधमपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।