होशियारपुर से एक बहुत ही दर्दनाक मामला सामने आया है। स्कूल की प्रिंसिपल ने एक मासूम से बच्चे की खूब पिटाई की है। यह वीडियो प्राइवेट स्कूल का बताया जा रहा है। वीडियो में टीचर बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर रही है। इसे देखने के बाद पंजाब के शिक्षा मंत्री ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने प्रिंसिपल और बाकी टीचर्स के खिलाफ एक्शन लेने के लिए कहा है।
जमीन पर गिरा बच्चा
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रिंसिपल मासूम से बच्चे को पढ़ाते हुए एक के बाद एक थप्पड़ मार रही है। क्लास में बच्चे को इतने थप्पड़ मारे की वो जमीन पर गिर गया है। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल ने अपनी हरकत पर माफी भी मांग ली है। लोगों ने उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।
भड़के सिख संगठन के लोग
वीडियो में प्रिंसिपल सिख छात्र के बाल भी खिंचते हुए दिख रही है ऐसे में सिख संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इसे सिख प्रतीकों का अपमान बताया है और न्याय की मांग कर दी है।
शिक्षा मंत्री ने जारी किया फरमान
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने वीडियो को देखते हुए फरमान जारी कर दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि यह वीडियो प्राइवेट स्कूल की है। उन्होंने जिला प्रशासन को स्कूल के मालिक, प्रिंसिपल और बाकी अध्यापकों के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करने के लिए भी कह दिया है। इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने कुछ मीडिया हाउस की निंदा भी की है। उनका कहना है कि मीडिया इस घटना को सरकारी स्कूल के साथ जोड़ रही है लेकिन ऐसे गलत दावे मेहनती सरकारी अध्यापकों की छवि खराब करेंगे। ये अध्यापक विद्यार्थियों के लिए एक्स्ट्रा क्लास, जागरुकता मुहिम जैसे कई प्रयास कर रहे हैं ऐसे में यह उनके प्रयासों को को गलत साबित करेंगे इसलिए उन्हें जिम्मेदारी के साथ रिपोर्टिंग करनी चाहिए।