गुजरात के पोरबंदर में कोस्टगार्ड का हैलिकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा दोपहर 12 बजे कोस्टयार्ड एयर एन्क्लेव एयरपोर्ट पर हुआ है। हादसे में 2 लोग जख्मी भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
क्रैश होने के बाद तुरंत लगी आग
कोस्ट गार्ड का हेलीकॉप्टर पोरबंदर हेलीकॉप्टर पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे हादसे का शिकार हुआ। हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था और हादसा हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के वक्त हुआ। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर में आग लग गई। हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत कुल तीन लोग थे। इस दुर्घटना में तीनों की मौत हो गई।
पिछले साल भी हुआ था ऐसा ही हादसा
गौरतलब है कि बीते सितंबर में ही भारतीय कोस्ट गार्ड का ध्रुव हेलीकॉप्टर ही अरब सागर में हादसे का शिकार हुआ था। उस हादसे में क्रू के तीन सदस्य लापता हो गए थे। क्रू के एक सदस्य को बचा लिया गया था। इससे पहले मार्च में भी नौसेना के ध्रुव हेलीकॉप्टर की अरब सागर में आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी।