लगभग पूरा देश ठंड और घने कोहरे से ढका हुआ है। मौसम विभाग (IMD) के अलर्ट के मुताबिक अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। ठंड के अलावा पूरा उत्तर भारत कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। वहीं पंजाब में फिर से कोहरा छाने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज वेस्टर्न डिस्टर्बन्स भी सक्रिय हो गया है। वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के कारण पाकिस्तान और राजस्थान में दो चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखने को मिल सकता है। जिसके चलते आज और 6 कल पंजाब में बारिश के आसार हैं। शीतलहर चलने की भी उम्मीद है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला, एसएएस नगर और मलेरकोटला में गरज के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं, पंजाब के ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहने के आसार है।
पंजाब में हीट लॉक की स्थिति
पंजाब में अगले तीन दिन तक बादल छाए रहने की उम्मीद है। जिसके कारण पंजाब में हीट लॉक की स्थिति बन गई है। इसके साथ ही अगले 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर और अन्य मैदानी राज्यों में बारिश होने की संभावना है। सोमवार से शुरू होकर हल्की बारिश का दौर 10 जनवरी तक रह सकता है।
वहीं आपको बता दें कि कोहरे और ठंड के चलते चंडीगढ़ के स्कूलों में 11 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इस दौरान कोई भी सरकारी या गैर सरकारी स्कूल और कॉलेज नहीं खुलेंगे।