दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई है। विजिबिलिटी कम होने के कारण कोहरे का असर यातायात पर भी देखने को मिल रहा है।
इसके अलावा पंजाब में आज बादल भी छाए रह सकते हैं। घनी धुंध के कारण अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जाने वाली अधिकतर फ्लाइट अपने निर्धारित समय से देरी से गई। मौसम विभाग ने शनिवार से पंजाब में 3 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके तहत कईं जिलों में हल्की से मध्यम बारिश पड़ेगी, जिससे तापमान में चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
कोहरे के कारण अमृतसर एयरपोर्ट बंद
अमृतसर एयरपोर्ट पर सुबह से दिल्ली, पुणे और मुंबई से आने वाली सभी फ्लाइटस रद्द कर दी गई हैं।अमृतसर में जीरो विजिबिलिटी के कारण एयरपोर्ट बंद कर दिया गया। यहां फ्लाइट्स के ऑपरेशन रुक गए हैं। जिसके चलते कई पैसेंजर एयरपोर्ट पर फंस गए हैं। वहीं अमृतसर दिल्ली रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। अधिकरत ट्रेनें 2 से 3 घंटे की देरी से चल रही हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट पर भी शुक्रवार सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई। इससे स्पाइसजेट, इंडिगो और एअर इंडिया की फ्लाइट्स प्रभावित हुईं।
देरी से दिल्ली पहुंचने वाली मुख्य ट्रेनें
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस -सात घंटे
गोरखधाम एक्सप्रेस -सवा चार घंटे
फरक्का एक्सप्रेस -तीन घंटे
बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस -साढ़े तीन घंटे
महाबोधि एक्सप्रेस -साढ़े पांच घंटे
कालिंदी एक्सप्रेस -तीन घंटे
जीटी एक्सप्रेस -छह घंटे
पूर्वा एक्सप्रेस -छह घंटे