हरियाणा के करनाल में आज घने कोहरे के कारण भीषण हादसा हो गया। हादसे में एक प्राइवेट रोडवेज बस बड़े पत्थर से टकराकर डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके कारण 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। बस को क्रेन की मदद से किनारे लगाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ है । हरियाणा के 11 जिलों में रविवार सुबह घनी धुंध छाई रही। इनमें हिसार, जींद, पानीपत, सोनीपत, करनाल, रोहतक, भिवानी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, पलवल और चरखी दादरी शामिल हैं। यहां विजिबिलिटी करीब 10 से 50 मीटर रही।
2 दिन बारिश का अलर्ट जारी
रेवाड़ी में धुंध की वजह से तिलक ब्रिज एक्सप्रेस ट्रेन आधा घंटा देरी से पहुंची। जम्मू तवी से चलकर अजमेर को जाने वाली पूजा एक्सप्रेस और सिरसा एक्सप्रेस करीब 5 घंटे लेट है। मौसम विभाग ने 2 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है।