गुड मॉर्निंग जी।
सुप्रीम कोर्ट ने स्कूलों को बंद रखने का दिया आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। वहीं बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए ऑनलाइन क्लास शुरू करने को कहा गया है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में दर्दनाक हादसा, महिला समेत 3 की मौ'त
जालंधर में नेशनल हाईवे पर रणवीर क्लासिक के पास ट्रक और कार के बीच भयानक हादसा हुआ है। हादसा इतना दर्दनाक था कि गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए। पढ़ें पूरी खबर
सांसद चन्नी को महिला कमिशन का नोटिस
जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी एक बार फिर से विवादों में आए गए हैं। पंजाब महिला कमिशन ने नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उन्हें महिलाओं पर दिए एक बयान को लेकर दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
यह AAP नेता भाजपा में हुआ शामिल
दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। आप के वरिष्ठ नेता और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत आज भाजपा में शामिल हो गए। पढ़ें पूरी खबर
सुखबीर बादल के करीबी ने छोड़ा अकाली दल
शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर बादल के पार्टी अध्यक्ष से इस्तीफा देने के बाद अब नरिंदर कुमार शर्मा ने पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर
शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों का दिल्ली कूच का ऐलान
चंडीगढ़ में आज हुई किसानों की मीटिंग में एक बार फिर दिल्ली कूच करने के फैसला लिया गया है। बैठक में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 6 दिसंबर को किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को फिर पाकिस्तानी डॉन से मिली धमकी
बॉलीवुड एक्टर और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को एक बार फिर से पाकिस्तानी डॉन से धमकी मिली है। इस बार पाकिस्तान के माफिया डॉन फारुख खोखर ने दी है। पढ़ें पूरी खबर
ऑस्ट्रेलिया में पंजाबी सिंगर Garry Sandhu पर हमला
मशहूर पंजाबी सिंगर गैरी संधू ने अपनी गायकी से धूम मचाई है । उन्होंने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए। गैरी संधू के न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी कई प्रशंसक हैं। पढ़ें पूरी खबर
पहाड़ों पर बर्फबारी से पंजाब में बढ़ी ठंड, 14 जिलों में अलर्ट
पंजाब में आज भी धुएं का अलर्ट जारी है। जिसके कारण आज भी विजिबिलिटी 50 मीटर से कम है। जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के बाद पंजाब में मौसम और ठंडा होने लगा है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में धुंध का कहर
जालंधर में कोहरे के कारण सुबह - सुबह दो सड़क हादसे हुए है। पहला हादसा पठानकोट जालंधर नेशनल हाईवे पर एक स्कूल बस के साथ हुआ । पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
19 नवंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि है। इस तिथि पर आर्द्रा नक्षत्र और सिद्ध योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो मंगलवार को अभिजीत मुहूर्त 11:45 से 12:27 मिनट तक रहेगा। राहुकाल दोपहर 14:44 से 16:03 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए आय को बढ़ाने वाला रहेगा। बिजनेस कर रहे लोगों की योजनाएं फलीभूत होंगी। आपको किसी काम को लेकर सोच विचारकर चलने की आवश्यकता है। प्रेम संबंधों में घनिष्ठता आएगी। आपको जीवनसाथी की जरूरतों पर पूरा ध्यान देना होगा। माताजी आपको कोई जिम्मेदारी दे सकती हैं।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर सूझबूझ दिखाकर चलने की आवश्यकता है। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। वैवाहिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर व्यस्त रहेंगे। आप अपनी अनावश्यक खर्चों पर कंट्रोल करने की कोशिश करें, क्योंकि उनके बढ़ने से आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन राजनीति में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपको यदि कोई जरूरी जानकारी मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आप अपने प्रियजनों के साथ मिल बैठकर कुछ पारिवारिक समस्याओं को दूर करेंगे। आपको अपने मन में अच्छे विचार रखने होंगे।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको यदि कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपके व्यक्तित्व मे निखार आएगा। आपका कोई विरोधी आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है। कारोबार में आपको मन मुताबिक लाभ मिलेगा। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आपको अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाए रखना होगा। ससुराल पक्ष से यदि कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होंगी। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी व सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपको अपनी आय को बढ़ाने के स्रोतों पर ध्यान देना होगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि व विवेक से काम लेने के लिए रहेगा। आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को नहीं रखना है। आपके कुछ नए विरोधी उत्पन्न होंगे। नौकरीपेशा लोगों को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के मन में खुशी के फूल खिलेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिलने की संभावना है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को रखने से बचना होगा। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। संतान को तरक्की करते देखा आपको खुशी होगी।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपको अप्रत्याशित लाभ मिलने से खुशी होगी। बिजनेस में आपको कोई नया एग्रीमेंट मिल सकता है। धन को लेकर यदि आपको कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आप किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए कला कौशल में सुधार लेकर आएगा। आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान दें। आपको किसी प्रकार के वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है। आप अपनी वाणी की सभ्यता बनाए रखें, नहीं तो आपके बेवजह की लड़ाई झगड़े हो सकते हैं। आपको किसी सरकारी योजना में धन लगाने से पहले अपने पिताजी से सलाह की आवश्यकता है, क्योंकि वह आपको कोई अच्छी सलाह दे सकते हैं।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज कार्यक्षेत्र में आपको रणनीति बनाकर काम करने की आवश्यकता है। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे थे, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दे, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने की संभावना बनती दिख रही है। नौकरीपेशा लोगों को अपने कामों को लेकर थोड़ा ध्यान देना होगा।