मशहूर पंजाबी सिंगर गैरी संधू ने अपनी गायकी से धूम मचाई है । उन्होंने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए। गैरी संधू के न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी कई प्रशंसक हैं। उन्हें अक्सर लाइव स्टेज शो करते हुए भी देखा जाता है। इसी बीच कलाकार का एक वीडियो सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल, हाल ही में गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में एक लाइव शो के दौरान बहस के बाद एक शख्स ने हमला कर दिया था।
हालांकि मौके पर मौजूद संधू की सिक्योरिटी और पुलिस ने किसी तरह उक्त युवक को पकड़ा और हिरासत में लिया। बता दें कि गैरी संधू इन दिनों ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं। इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है। इस घटना के बारे में न तो कलाकार और न ही उनकी टीम ने कोई बयान जारी किया है। ऐसे कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है।
स्टेज पर चढ़ कर किया हमला
हालांकि एक वीडियो ऐसा भी सामने आया है, जिसमें गैरी संधू स्टेज से गाली का इशारा भी करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसके बाद संधू की उक्त व्यक्ति के साथ बहस भी हुई। बहस के बाद मामला इतना बढ़ गया कि उक्त व्यक्ति ने स्टेज पर चढ़ कर हमला कर दिया और गैरी संधू का गला पकड़ लिया।
Karan Aujla को दर्शक ने मारा था जूता
वहीं इससे पहले लंदन में लाइव शो के दौरान पंजाबी सिंगर करन औजला पर जूता मारे जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था । दरअसल Karan Aujla लंदन में लाइव शो कर रहे थे। इसी दौरान उन पर जूते से हमला हुआ जो सीधा जाकर उनके मुंह पर लग। इसके बाद उन्होंने अपना परफॉर्मेंस रोक दिया और कहा कि किसने किया है, मैं उसे चैलेंज देता हूं कि वह स्टेज पर आए और मेरे सामने बात करे।
Karan Aujla ने आगे कहा कि मैं इतना बुरा नहीं गा रहा है कि आप जूते फेंक कर मारो। मैंने कुछ गलत नहीं बोला है। इसके बाद लाइव शो के सुरक्षा कर्मी हमला करने वाले व्यक्ति को अपने साथ ले जाते हैं। जिसके बाद दोबारा करन औजला अपनी परफॉर्मेंस देना शुरू कर देते हैं।