ऑस्ट्रेलिया ने स्टूडेंट वीजा नियमों में सख्ती का आदेश दिया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया अब माइग्रेंट पॉलिसी सख्त करने जा रहा है।सोमवार को ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स और लो-स्किल्ड वर्कर्स के लिए वीजा नियमों को कड़ा करेगा।
2 साल में माइग्रेट एंट्री की संख्या आधी
जिससे अगले 2 साल में माइग्रेट एंट्री की संख्या आधी हो जाएगी, क्योंकि सरकार टूटी हुई माइग्रेशन सिस्टम को ठीक करने पर विचार कर रही है। ऑस्ट्रेलिया मीडिया एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, न्यू पॉलिसी के तहत, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को इंग्लिश पेपर में हाई रेटिंग प्राप्त करने की आवश्यकता होगी और एक स्टूडेंट के दूसरे वीजा एप्लीकेशन पर अधिक जांच होगी, जो उनके प्रवास को लम्बा खींच देगा।
माइग्रेशन संख्या को सामान्य करने के लिए उठाया कदम
ऑस्ट्रेलिया गृह मामलों की मंत्री क्लेयर ओ'नील (Clare O'Neil) ने एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा- हमारी रणनीति माइग्रेशन संख्या को वापस सामान्य कर देगी। लेकिन यह सिर्फ संख्या के बारे और इस क्षण और हमारे देश में इस समय हो रहे प्रवास के अनुभव के बारे में नहीं है। यह ऑस्ट्रेलिया के भविष्य के बारे में है। इसके साथ ही प्रधान मंत्री एंथोनी अल्बानीज (Anthony Albanese) ने भी स्पष्ट किया कि ऑस्ट्रेलिया की माइग्रेशन संख्या को टिकाऊ लेवल पर वापस लाने की जरूरत है।
साथ में ओ'नील ने कहा कि सरकार के सुधार पहले से ही विदेशी माइग्रेशन पर दबाव डाल रहे हैं। इससे माइग्रेशन की गिनती में अपेक्षित गिरावट लाने में योगदान मिलेगा।