जालंधर में कोहरे के कारण सुबह - सुबह दो सड़क हादसे हुए है । पहला हादसा पठानकोट जालंधर नेशनल हाईवे पर एक स्कूल बस के साथ हुआ । वहीं दूसरा हादसा जालंधर कपूरथला हाईवे पर स्थित जालंधर कुंज के बाहर हुआ। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
घटना के समय ब में 4 से 5 बच्चे थे सवार
जानकारी के मुताबिक एक निजी स्कूल बस रोजाना की तरह सुबह बच्चों को स्कूल लेकर जा रही थी। इसी दौरान जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर हादसा हो गया। घने कोहरे के चलते बस को एक के बाद एक 3 वाहनों ने टक्कर मार दी। इस बीच कारों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। उक्त बस में 4-5 बच्चे सवार थे।
कुंज के पास आपस में टकराई तीन गाड़ियां
वहीं दूसरा हादसा जालंधर कपूरथला हाईवे पर स्थित जालंधर कुंज के पास हुआ । हादसे में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ। मगर तीन वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार हादसा पीआरटीसी बस, ट्रक और आई-20 में हुआ है। हादसे में तीनों गाड़ियों बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के दौरान मेन रोड़ पर लंबा जाम लग गया।
घटना की सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हादसे की वीडियो भी सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक और पीआरटीसी बस दोनों साइड से क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं पीछे से आ रही टैक्सी की पीआरटीसी बस में टक्कर हो गई। जिसमें एक पीआरटीसी की बस भी है।