दिल्ली एनसीआर में बढ़ते पॉल्यूशन के बीच केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर ऑड-ईवन लागू करने का फैसला किया है। यह ऑड-ईवन 13 से 20 नवंबर तक लागू रहेगा। दिल्ली में BS 3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा और किसी भी तरह का निर्माण नहीं होगा। इसी के साथ 6वीं से लेकर 11वीं तक की ऑनलाइन क्लास 10 नवंबर तर लगेगी।
पर्यावरण मंत्री ने दी जानकारी
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा वायु प्रदूषण को देखते हुए ऑड-ईवन वाहन प्रणाली 13 से 20 नवंबर तक एक हफ्ते तक चलेगी। इसके बाद जो भी स्थिति होगी उसके तहत ही फैसला लिया जाएगा।
इन नबरों के तहत चलेगी गाड़ियां
ऑड- ईवन के दौरान ऑड वाले दिन 1, 3, 5, 7 और 9 नंबर वाली गाड़ियां (जिनके लास्ट में ये नंबर हैं) वहीं चलेंगी। ईवन वाले दिन जिन गाड़ियों के नंबर के लास्ट में 2,4,6,8 नबंर है वह ही चलेगी।