जालंधर में सूफी गायक बंटी कव्वाल के 15 साल के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई है। मृतक की पहचान इवान के रूप में हुई है जो 10वीं क्लास का स्टूडेंट था। हादसा बुधवार का बताया जा रहा है। वीरवार शाम को ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया है।
अचानक कुत्ते के सामने आने से हुआ एक्सीडेंट
बताया जा रहा है कि बुधवार को इवान अपनी स्कूटी से कुछ सामान लेने के लिए निकला था। इस दौरान उसके सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचान के चक्कर में उसने ब्रेक लगा दी और स्कूटी अनियंत्रित हो गई। जिस कारण पास से गुजर रहे ई-रिक्शा से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।
वीरवार को ईलाज के दौरान हुई मौत
घटना का पता लगने के बाद इवान के परिजन मौके पर आए और उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां ईलाज के दौरान वीरवार शाम को उसकी मौत हो गई। परिजनों के बयान के पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं और आगे की कार्रवाई कर रही है।