पंजाब में ठंड के प्रकोप बरकरार है और मौसम विभाग ने तीन दिन घनी धुंध और पाले का एलर्ट जारी कर दिया है। ट्रेन और फ्लाईट देरी से चल रही हैं। लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी जा रही है और बाहर न निकलने के लिए कहा जा रहा है। खराब मौसम के कारण अमृतसर में 7 फ्लाइट लेट और एक कैंसिल हो गई है।
पंजाब के पटियाला में विजिबिलिटी 25 मीटर रही। अमृतसर में विजिबिलिटी 50 मीटर रही। यहां इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, तरनतारन, होशियारपुर, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला, फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा, लुधियाना, मानसा, फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर के रिहायशी इलाकों के बाहर घनी धुंध छाई हुई है।
हिमाचल के ऊपरी इलाकों में 16-17 जनवरी को बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। अगर ऐसा होता है तो पहाड़ों से आने वाली हवाएं ठंड के कहर को और बढ़ाएंगी। https://mausam.imd.gov.in के मुताबिक अगले तीन दिन घनी धुंध पड़ेगी। 18 जनवरी को धुंध से राहत मिलेगी। मगर इस दौरान अगर हिमाचल प्रदेश में बर्फ गिरती है तो शीत लहर बढ़ेगी और रातें और ठंडी हो जाएंगी।
वैदर बुलेटिन पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें