राजस्थान के जैसलमेर में गर्मी जानलेवा हो गई है। जिले में इन दिनों बॉर्डर पर तापमान 55 डिग्री के पार पहुंच गया है। भीषण गर्मी के कारण भारत-पाक सीमा पर तैनात एक BSF जवान की लू लगने से मौत हो गई। इससे पहले नौपता का दूसरा दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन था। रविवार को पारा 48.5 डिग्री दर्ज किया गया। रविवार को भी गर्मी के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
BSF जवान अजय कुमार (35) सीमा चौकी भानु पर तैनात थे। इस दौरान भीषण गर्मी की वजह से उनकी तबीयत खराब हुई । जिसके बाद उन्हें रामगढ़ चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश में गर्मी से मरने वालों की संख्या 19 तक आंकी जा रही है।
2 जून तक जारी रहेगा नौतपा
बता दें कि भारत में नौतपा इस साल 25 मई से शुरू हुआ था और इसका असर 2 जून तक रहेगा। ये 9 दिन सबसे गर्म रहेंगे। ये वो दिन हैं जब सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब होगा और जलना शुरू कर देगा। इन दिनों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी।
लू लगने के लक्षण
लू लगने के कई लक्षण होते हैं, लेकिन जब शरीर का तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला जाए तो सावधानी बरतनी चाहिए। इसके साथ ही त्वचा लाल और शुष्क हो जाती है। सिर में तेज दर्द, सांस लेने में परेशानी, मसल्स में कमजोरी या ऐंठन और उल्टी आना लू लगने के सामान्य लक्षण हैं।
लू से ऐसे करे बचाव
- धूप से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करे। सिर व चेहरा कपड़े से ढक कर रखे।
- ज्यादा से ज्यादा पानी व जूस का इस्तेमाल करे। ढीले कपड़े पहने।
- धूप से आंखों के बचाव के लिए काले चश्मे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- फलों का जूस, नारियल पानी, बेल का शरबत, छाछ आदि का इस्तेमाल करे।
- बच्चों, बुजुर्गों व महिलाओं को धूप में अधिक नहीं निकलना चाहिए।
- बाहर से तुरन्त आते ही ठंडा पानी न पीएं और एयरकंडीशन्ड जगह में बैठने के बाद तुरंत बाहर न निकले।