पंजाब में आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 15 अक्टूबर तक बारिश की आ सकती है। जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और सुबह और रात को मौसम ठंडा रहेगा। जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
तापमान में बढ़ेगा अंतर
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिन-रात के तापमान में अंतर बढ़ जाएगा। 15 अक्टूबर तक राज्य के कुछ इलाकों में बारिश आ सकती है और बादल छाए रहेंगे। नवंबर के तीसरे हफ्ते से दिन में भी तापमान में कमी आने लगेगी, क्योंकि उस समय वेस्टर्न डिस्टरबैंस होगा।
डेंगू मलेरिया से रहना होगा सावधान
वहीं इसी के साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को डेंगू-मलेरिया से बचकर रहने की सलाह दी है। क्योंकि आना वाला इन दोनों बीमारियों के लिए काफी ज्यादा अनुकूल है, इसलिए खुद को बचाने के लिए सावधानी बरतें।