पंजाब में धुंध के कारण लगातार हादसे देखने को मिल रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरबत दा भला चैरिटबल ट्रस्ट की तरफ से लोगों की भलाई के लिए एक नेक काम किया जा रहा है। सरबत दा भला चैरिटबल ट्रस्ट ने वडाला चौक से लेकर खांबड़ा तक लोगों की गाड़ियों पर रिफ्लैक्टर लगाए। यह रिफ्लैक्टर इसलिए लगाए जा रहे हैं ताकि हादसों को रोका जा सके।
इस मौके पर एडवोकेट मनमोहन सिंह ने बताया कि पंजाब में पिछले कुछ दिनों से काफी ज्यादा धुंध पड़ रही है। जिस कारण आए दिन हादसे देखने को मिलते हैं। पर अगर इन गाड़ियों पर रिफ्लैक्टर लगा हो तो हादसों को कम किया जा सकता है। क्योंकि धुंध में इन पर लाइट पड़ने से यह चमकते हैं। जिससे ड्राइवर सुचेत हो सकता है।
इस दौरान एडवोकेट मनमोहन सिंह के साथ उनके साथ जतिंदर सिंह, राकेश खांबड़ा, डॉ. अनिल, गुरप्रीत समेत अन्य लोग मौजूद रहें। जिन्होंने गाड़ियों में रिफ्लैक्टर लगाने के साथ-साथ लोगों को ठंड में गाड़ियां धीमे चलाने के लिए भी कहा।