सरबत दा भला चैरिटबल ट्रस्ट ने जालंधर के गढ़ा कंप्यूटर सेंटर और स्टिचिंग करने वाले लड़कों-लड़कियों को सर्टिफिकेट दिए हैं। बच्चों को सर्टिफिकेट बांटने के दौरान ट्रस्ट के दोआबा जोन अध्यक्ष सरदार अमरजोत सिंह मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों को सर्टिफिकेट दिए और भविष्य में बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया।
इस दौरान अमरजोत सिंह ने बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि वह जिंदगी में कोई भी काम करें, उसमें अपना शत प्रतिशत जरूर दें। आधे मान से किया हुआ काम कभी सफल नहीं होता। उन्होंने कंप्यूटर सिखाने वाली हीना मैम और स्टिचिंग सिखाने वाली शिवानी की भी तारीफ की।
इस दौरान एससी शर्मा, कुसुम, जतिंदर सिंह वालिया, डॉ. सुरजीत लाल, राजिंदर कुमार, एसपी सिंह ओबरॉय, मौजूद रहे। जिन्होंने बच्चों को कंप्यूटर कोर्स और स्टिचिंग कोर्स के सर्टिफिकेट बांटे।