ख़बरिस्तान नेटवर्क : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई के वर्ली में मौजूद ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में किसी अनजान व्यक्ति ने व्हाट्सप्प के जरिए भाईजान को एक मैसेज भेजा। इसमें आरोपी ने एक्टर के घर को बम से उड़ाने की और घर में घुस कर मारने की धमकी दी है।
बता दें कि इस मैसेज को बीते रात भेजा गया। इसमें लिखा:- हम सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 351 (2 ) (3) के तहत शिकायत दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पिछले साल घर में हुई फायरिंग
बीते साल इसी दिन 14 अप्रैल को सलमान के घर में फायरिंग हुई थी। एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो शूटर्स ने पांच राउंड फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। इस केस में पुलिस ने 7 लोगों की गिरफ़्तारी की थी। हादसे के बाद से सलमान खान की सिक्युरिटी बढ़ा दी गई थी, उन्होंने अपने घर को भी बुलेटप्रूफ करवा लिया था।
सलमान खान ने कही थी ये बात
एक्टर ने 'सिकंदर' के प्रेस मीट के दौरान एक बात कही थी। लॉरेंस गैंग से लगातार मिल रही धमकियों पर सालमन खान ने कहा था कि भगवान-अल्लाह ने जितनी उम्र लिखी होगी, उतनी जरूर जिएंगे।
सरकार ने दी थी Y+ सुरक्षा
बीते साल हुए हादसे के बाद, महाराष्ट्र सरकार ने खान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी हुई है। साथ ही 11 जवान हर समय उनके साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं।