गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई की संगठित टेरर-क्राइम सिंडिकेट के मेंबरों की चार सपत्तियों को एनआईए ने सीज किया है। इन संपत्तियों को यूएपीए एक्ट के तहत पंजाब, हरियाणा, और उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर कुर्क की गई। ऐसे ही एक और बड़े कदम में एआईए ने शनिवार (6 जनवरी) को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्वोई की संगठित टेरर-क्राइम सिंडिकेट के सदस्यों की चार चार संपत्तियों को अटैच किया।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हथियार जब्ती मामले में जम्मू-कश्मीर में एक घर को कुर्क किया जिसकी आय आतंकवाद से जुड़ी है और जिनका इस्तेमाल आतंकी साजिश रचने और गंभीर अपराधों को अंजाम देने के लिए किया जाता है।
बता दें कि एनआईए ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य विकास सिंह, लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी गैंगस्टर काला राणा के पिता जोगिंदर सिंह और हथियारों को छिपाने वाले दलीप कुमार की संपत्ति सीज की है। विकास सिंह ने पंजाब पुलिस ऑफिस पर आरपीजी हमले में शामिल आरोपियों और आतंकवादियों को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य विकास ने शरण दी थी।
लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी गैंगस्टर काला राणा के पिता जोगिंदर सिंह ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए हथियारों और गोला-बारूद सप्लाई करने के लिए अपनी फॉर्च्यूनर कार का यूज करता है। गैंग के मेंबर दलीप कुमार की संपत्ति का उपयोग हथियारों को छिपाने के लिए गोदाम के रूप में और आतंकवादियों के सदस्यों को शरण देने के लिए करता था।