खबरिस्तान नेटवर्क: अमृतसर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस तेजा सिंह समुंदरी हॉल में हुई। एसजीपीसी अंतरिम कमेटी की बैठक के बाद उन्होंने इस बारे में जानकारी दी। इस दौरान धामी ने कहा कि भाई बलवंत सिंह राजोआणा और भाई जगतार सिंह हवारा की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट और पीएम कार्यालय को वह दोबारा पत्र लिखेंगे। 12 अक्टूबर 2010 को मौत की सजा की पुष्टि हुई थी। इसके खिलाफ अपील भी दायर हुई थी। 31 मार्च 2012 को फांसी की तारीख भी तय कर दी गई थी। इसके बाद में अपील के कारण मौत की सजा पर स्थायी रोक भी लगा दी गई।
खुद पीएम ने भी किया था वादा
धामी ने कहा कि गुरु नानक देव जी की 550 वीं जयंती पर पीएम ने जेल में बंद सिखों को राहत देने का वादा भी किया था लेकिन अभी भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीएम ने खुद भाई बलवंत सिंह राजोआणा से मुलाकात भी की है। इसके अलावा इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय कहा था कि वो जीत जाने के बाद बंदी बनी सिंहों की रिहाई की कोशिश करेंगे।
बुजुर्ग महिलाओं ने किया अमृत ग्रहण
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धामी ने खालसा साधना दिवस की भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि अमृतसर साहिब, केसगढ़ साहिब और दमदमा साहिब में 13,528 महिलाओं ने अमृत ग्रहण किया है। एसजीपीसी कर्मचारियों को महंगाई के कारण 4% महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा। इसके अलावा जत्थेदारों को नियुक्त और सेवानिवृत्त करने के लिए संगत से सुझाव मांगने की तिथि भी बढ़ सकती है।
प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखेंगे पत्र
भाई बलवंत सिंह राजोआणा ने कहा कि उनके जीवन और मौत में कोई भी अंतर नहीं है। इस बारे में वह प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखेंगे। 20 अप्रैल तक सिख साहिबानों की सेवानिवृत्ति और रखरखाव के लिए उन्होंने धार्मिक संगत और धार्मिक संस्थानों से राय भी मांगी थी लेकिन कई संगठनों ने अभी तक इस पर जवाब नहीं दिया है ऐसे में यह तिथि बढ़ सकती है।
आप सरकार को नहीं है सिख मुद्दों पर बोलने का अधिकार
बढ़ती मंहगाई को देखते हुए एसजीपीसी कर्मचारियों को 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस और सिंह साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज के बीच हुई बहस के वायरल वीडियो पर एसजीपीसी के अध्यक्ष ने कहा कि सिखों के मुद्दों पर आम आदमी पार्टी को बोलने का कोई भी अधिकार नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि गुरुद्वारा एक्ट 1925 के अंतर्गत सिख मुद्दों पर सिर्फ एसडीपीसी कार्यालय में ही चर्चा होगी।
इसके अलावा गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 प्रकाश पर्व पर बात करते हुए हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि एसजीपीसी के द्वारा पर्व पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा।