खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब के लुधियाना में बाइक सवार बदमाशों ने महिला के कान से बाली झपट ली। ये घटना रंजीत पार्क के नजदीक शिंगार सिनेमा के पास के एक घर में हुआ। जानकारी के मुताबिक एक महिला अपने घर के बाहर बाकी महिलाओं के साथ बैठी हुई थी, तभी पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने उसकी कान की बाली झपट ली और फिर मौके से फरार हो गए।
पीड़िता ने बताई आपबीती
इस घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला बलबीर कौर ने बताया कि वह गली में अपने पड़ोस की महिलाओं के साथ कुर्सियां लगा कर बैठी हुई थी और आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी एक्टिवा पर सवार 2 युवक पीछे से आए। पहले उन्होंने एक्टिवा की रफ्तार धीमी कर ली। फिर अचानक कुर्सी के पास आकार पीछे बैठे युवक ने कान में हाथ डाल कर बाली खींच ली। फिर मौके से फरार हो गए।
वारदात CCTV में कैद
इस हादसे के बाद महिला ने शोर मचाया मगर फिर भी बदमाशों को पकड़ा नहीं जा सका। महिला के कान में चोटें आई है। ये सारी वारदात इलाके में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। फुटेज में एक्टिवा बदमाशों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। इसके आधार पर पुलिस अपनी कारवाई कर रही है। पुलिस ने आरोपियों को जल्द ही पकड़ने का आश्वासन दिया है।
इस हादसे से लोग काफी डरे हुए है। वे अपनी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित है। महिला का कहना है कि हालत इतने खराब है कि अब अपने घरों के बाहर भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे घटनाओ की गिनती लगातार बढ़ रही है। लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है।