ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के चुनमुन चौक के पास 5 लोगों ने 2 व्यक्तियों को बीच सड़क पर नंगा कर पीटा है। घटना की वीडियो भी सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि बिना कपड़े पहने एक व्यक्ति को बेल्ट से पीटा जा रहा है। इस दौरान उसके साथी को भी पकड़ उससे मारपीट की जाती है। इस दौरान सड़क पर काफी जाम लग गया।
स्कॉर्पियो और स्विफ्ट कार की हुई थी टक्कर
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो और स्विफ्ट कार के बीच टक्कर हो गई थी। इस टक्कर के बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और इसने झगड़े का रूप धारण कर लिया। स्कॉर्पियों में सवार 5 से 6 युवकों ने स्विफ्ट कार सवार को बुरी तरह से पीटा और उनके कपड़े फाड़ दिए।
बीच सड़क पर बेल्ट, मुक्के और थप्पड़ मारे
झगड़े के बीच दोनों ने एक-दूसरे के कपड़े फाड़ दिए। वहीं स्कॉर्पियो कार सवार ने स्विफ्ट कार सवार को बीच सड़क पर बेल्ट के साथ पीटा। इस दौरान वह खुद को बचाने की कोशिश में भागता हुआ दिखा। वहीं बीच सड़क परल लड़ाई देख वहां से गुजर रहे लोग रूक गए और घटना की मोबाइल फोन में वीडियो बना ली।
किसी को भी माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा
वहीं इस मामले पर थाना 6 के इंचार्ज भूषण कुमार ने बताया कि उन्हें फिलहाल इस घटना की कोई शिकायत नहीं मिली है। लेकिन हमारी टीम मामले की जांच कर रही है। शहर में किसी को भी माहौल खराब करने की कोशिश करने नहीं दिया जाएगा और ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।