खबरिस्तान नेटवर्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में बन गई हैं। उन्होंने कुछ ऐसा विवादित बयान दे दिया है जिसके बाद बवाल मच गया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बदरीनाथ के पास उर्वशी मंदिर को अपने नाम का बताया है। उन्होंने कहा कि यह मंदिर उनको समर्पित है। श्रद्धालु उनके नाम पर ही इस मंदिर में माथा टेकने आते हैं।
धार्मिक भावनाओं को किया आहत
एक्ट्रेस ने बदीरनाथ धाम में स्थित उर्वशी मंदिर को लेकर दिए गए बयान की बदरीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने निंदा की है। उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात की है। पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने कहा कि यह मंदिर भगवान शिव की पत्नी सती के लिए समर्पित है। जब माता सती ने अग्निकुंड में अपनी देह त्याग दी थी तो उनके अंग जगह-जगह गिरे थे। ऐसे में पूरे भारतवर्ष में 108 शक्तिपीठ हैं जिसमें से यह भी एक है।
तीर्थपुरोहित महापंचायत की ओर से किया गया बयान का विरोध
उत्तराखंड चारधाम तीर्थपुरोहित महापंचायत ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के बयान का विरोध किया है। महापंचायत ने चेतावनी दे दी है कि बदरीनाथ धाम के पास उर्वशी मंदिर को लेकर दिए बयान को वापस लेकर माफी मांगे नहीं तो उनके खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर होगी। महापंचायत के महासचिव डॉ. बृजेश सत्ती और प्रवक्ता अनिरुद्ध प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक बयान बहुत वायरल हो रहा है इसमें उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर के पास उर्वशी मंदिर को अपना बताया है। इस बयान पर महापंचायत धाम ने आपत्ति जताई है। बदरीनाथ धाम ने पास उर्वशी मंदिर क्षेत्र के अधिष्ठात्री देवी है।