ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर के थाना डिवीजन नंबर 5 के अंदर आते मॉडल हाउस में प्रशासन और नगर निगम की टीम ने एक नशा तस्कर के घर पर बुलडोजर चला कर घर को ध्वस्त कर दिया है। बता दें कि घर के 3 सदस्यों पर NDPS के मुकदमे दर्ज हैं। इन तस्करों में से एक महिला पहले से ही कपूरथला के जेल में अपनी सजा काट रही है।
SP का बयान आया सामने
इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए SP वेस्ट सर्वणजीत सिंह ने बताया कि नगर निगम ने इस अवैध रूप से बने घर को ध्वस्त करने के लिए पुलिस टीम की मांग की थी । जिसके बाद पुलिस ने अपना सहयोग दिया और अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस कार्रवाई में किसी तरह की कोई रुकावट न आए, पुलिस ने इसका खास ध्यान रखा।
तीनों पर NDPS की धारा दर्ज
उन्होंने आगे बताया कि जब इस घर के सदस्यों की जांच की गई तो पता चला थाना डिवीजन नंबर 5 में लखवीर कौर रेखा, सूरज और संदीप कुमार तीनों पर एनडीपीएस के तीन तीन मामले दर्ज है। 2022 से इन लोगों पर ये मुकदमे दर्ज है। इसमें लखबीर कौर रेखा अभी भी कपूरथला जेल में बंद है।
वहीं दूसरी और नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि यह घर अवैध रूप से बना हुआ है। जिसके चलते सीनियर अधिकारियों को इसकी शिकायत भी दी गई थी। उस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आज इस घर पर बुलडोजर चलवा कर घर को तोड़ दिया गया।