पंजाब के मानसा में बारिश के कारण सड़कें पानी से लबालब हैं। जिसके कारण गाड़ियां पानी में फंस रही हैं और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आज किसानों की तरफ से डिप्टी कमिश्नर के घर के पास सड़क पर जमा पानी में धान की रोपाई की गई। इसके साथ ही प्रदर्शन किया।
डीसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और तेज करेंगे
वहीं किसानों का कहना है कि अगर जल्द ही इस पानी की निकासी नहीं की गई तो आने वाले दिनों में किसान डीसी के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन और तेज करेंगे। जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन डकौंडा के महिंदर सिंह,राज सिंह, जगराज सिंह, हरदेव सिंह ने कहा कि आज मानसा में डीसी आवास के बाहर एक अलग विरोध प्रदर्शन किया गया। क्योंकि मानसा में 4 दिन पहले हुई बारिश का पानी अभी भी सड़कों और पुलों के नीचे जमा है।
इसके कारण शहर में यातायात व्यवस्था खराब हो गई है। किसानों ने कहा कि न तो शहर के अंडर ब्रिज से पानी निकला है और न ही डीसी के आवास के बाहर निकासी हुई है। नगर परिषद व जिला प्रशासन ने जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पानी की निकासी का तुरंत प्रबंध नहीं किया गया तो किसानों का प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा।
ADC ने कही निकासी की बात
इस दौरान मानसा ADC निर्मल ऑप्सचिन ने पानी का जायजा लेने पहुंचे। ADC निर्मल ओपस्चिन ने कहा कि पानी अधिक होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो सकी है। मोटरें पानी में डूब गई हैं। हालांकि पानी की निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं।