ख़बरिस्तान नेटवर्क : रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बढ़ते भीड़ को कम करने के लिए एक नया फार्मूला अपनाया गया है। जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिल सकती है। इस के हिसाब से अब ट्रेन की क्षमता के अनुसार ही टिकट दी जाएंगी। यानी ट्रेन में जितनी कुल सीटें होंगी, उससे कुछ फीसदी ही ज्यादा टिकट मिलेंगी।
जनरल और रिजर्व दोनों पर होगा लागू
बता दें कि ये नई योजना रिजर्व और जनरल दोनों तरह के टिकटों पर लागू होगी। जनरल टिकटों के लिए यह सीमा तय सीटों से डेढ़ गुना तक ही ज्यादा रहेगी यानी किसी बोगी में सीमित यात्री ही सफर कर पाएंगे। इसका उद्देश्य ट्रेनों और स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करना है।
4 से 6 महीने में योजना होगा लागू
सामान्य टिकटों में एक व्यवस्था और जोड़ी जा सकती है। यात्री सफर से 24 घंटे पहले टिकट खरीदकर अपने मंज़िल की किसी भी ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं। इनकी बिक्री पर भी कोई प्रतिबंध नहीं होता। मंज़िल के लिए ट्रेन कोई भी हो, जब तक यात्री जनरल टिकट मांगते हैं, रेलवे उन्हें देता है, लेकिन नई व्यवस्था में इनकी संख्या सीमित की जाएगी। फिलहाल यह व्यवस्था अगले 4 से 6 महीने में पूरी तरह लागू कर दी जाएगी।