शंभू स्टेशन पर किसानों द्वारा रेल ट्रैक को जाम किए 10 दिन से ज्यादा का समय हो गया है। जिस कारण जालंधर से दिल्ली और दिल्ली से जालंधर आने वाली काफी ट्रेने या तो रद्द हैं और कई ट्रेनों का रुट डायवर्ट करके चलाया जा रहा है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने जालंधर से दिल्ली आने और जाने वाली ट्रेनों का रुट चंडीगढ़, लुधियाना और जाखल रेलवे स्टेशन की तरफ डायवर्ट कर दिया। ताकि यात्री आसानी से ट्रेन का सफर कर सकें। रुट डायवर्ट का असर सभी स्टेशनों पर दिखाई दे रहा है।
स्टेशन पर बढ़ती जा रही है भीड़
ट्रेनिंग कैंसिल और रूट डायवर्सन के कारण स्टेशनों पर भीड़ बढ़ती जा रही है। अत्यधिक भीड़ से जहां रेलवे के अधिकारी परेशान हो रहे हैं। वही सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को उठानी पड़ रही है।
आज फिर 40 ट्रेनों को किया रद्द
सोमवार को रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में 40 ट्रेनों को रद्द किया गया है और 100 से अधिक ट्रेनों को रूट डाइवर्ट करके चलाया जा रहा है। रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों की संख्या में तो कमी कर रहा है। लेकिन रूट डायवर्जन करके ट्रेनों को चलाया रहा है।
जिसका असर उन स्टेशनों पर पड़ रहा है, जहां भीड़ पहले ना मात्रा होती थी। चंडीगढ़, लुधियाना,अंबाला और अमृतसर स्टेशन पर पहले से ही काफी ट्रेनों का आवागमन होता है। लेकिन अब परेशानी बढ़ती जा रही है।
गर्मियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है रेलवे
बता दें कि गर्मियों के चलते रेलवे ने पिछले एक महीने में कई समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। लेकिन इन समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का कोई फायदा नहीं हो रहा है। क्योंकि जितनी समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन रेलवे द्वारा किया गया है।
उसके तीन गुणा ट्रेनें इस समय रद्द चल रही हैं। किसानों की मांग है कि जब तक उनके किसान नेताओं को रिहा नहीं किया जाता और उनकी बाकी की मांगों को नही माना जाता है। तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।