जम्मू कश्मीर की चिनाब नदी में एक युवक ने कूदकर सुसाइड कर लिया। जिसका शव पाकिस्तान पुलिस ने बरामद किया है। सुसाइड की वजह डिप्रेशन बताई जा रही है। वहीं परिवार वालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। उनकी मांग है कि बेटे के शव को पाकिस्तान से भारत लाने में मदद की जाए।
इसके लिए गृह मंत्रालय को खत लिखा है। ये घटना जून महीने की है। अखनूर सेक्टर के सीमावर्ती गांव निवासी हर्ष नागोत्रा 11 जून को लापता हुआ था और नदी किनारे उसकी लाश बरामद हुई थी।
ऑनलाइन गेम खेल डूबा कर्जे में
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि अगले दिन नागोत्रा के परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रारंभिक जांच से पता चला कि ऑनलाइन गेमिंग एप्लिकेशन में 80,000 रुपए से ज्यादा का नुकसान झेलने के बाद उसने नदी में कूदकर अपनी जान दे दी होगी।
माता- पिता को व्हाट्सएप पर आया मैसेज
रिपोर्ट के मुताबिक, माता-पिता के मुताबिक उनके बेटे के व्हाट्सएप पर पाकिस्तानी अधिकारी का मैसेज आया जिससे हर्ष नागोत्रा की मौत की पुष्टि हुई। नागोत्रा के पिता सुभाष शर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम विभाग में तैनात होने का दावा करने वाले पाकिस्तानी अधिकारी के व्हाट्सएप मैसेज ने उन्हें सूचित किया कि शव 13 जून को पंजाब के सियालकोट में एक नहर से बरामद किया गया था।
अंतिम संस्कार अपने धर्म से करना चाहते है
अधिकारियों ने व्हाट्सएप पर बताया कि शव को दफना दिया गया है। उन्होंने दुखी परिवार को व्हाट्सएप के माध्यम से नागोत्रा का पहचान पत्र भी भेजा, जिससे पुष्टि हुई कि सियालकोट में बरामद शव उनके लापता बेटे का है। शर्मा ने कहा कि हम अपने प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि अंतिम संस्कार के लिए मेरे बेटे का शव वापस लाने में हमारी मदद करें। हम उसका अंतिम संस्कार अपने धर्म के अनुसार करना चाहते हैं।