खबरिस्तान नेटवर्क: आपने कई बार देखा होगा जब भी आप एटीएम से पैसे निकालने जाएं तो ऐसा होता है कि छोटे मूल्य के नोट एटीएम से नहीं निकलते जैसे कि आपको 500 चाहिए तो उसमें 100-200 का नोट नहीं निकलेगा सीधा 500 रु ही निकल जाएंगे। अब इस समस्या पर भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ा फैसला सुना दिया है। आरबीआई ने बैंकों को निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कह दिया है कि एटीएम में से 100 रुपये और 200 रुपये के नोट भी जरुर निकलें।
100-200 के नोटों की उपलब्धता बढ़ाना है जरुरी
केंद्रीय बैंक ने सोमवार को बैकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि आम जनता के लिए इन नोटों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए ऐसा करना बेहद जरुरी है। एटीएम से इस मूल्स की करेंसी नोट पूरी मात्रा में निकलें। आरबीआई ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी भी किया है और इसमें कहा है कि बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों को इस निर्देश को चरणबद्ध तरीके से लागू करना पड़ेगा। गौरतलब है कि व्हाइट लेबल एटीएम सरकारी और प्राइवेट बैकों के एटीएम की तरह ही काम करेंगे। इस बैंक की बजाय निजी या गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां लगाती हं। इनसे आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए कैश निकालना, बैलेंस चेक या उन सभी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं जो बाकी एटीएम में मिलती है।
आरबीआई के सर्कुलर में मिलती है ये सुविधाएं
भारतीय रिजर्व सर्कुलर की अगर बात करें तो इसमें कहा गया है कि अक्सर इस्तेमाल होने वाले इन मूल्यवर्ग के बैंक नोट तक जनता की पहुंच बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया गया है। इसके अंतर्गत अब देश के सभी बैंकों और व्हाइट लेबल एटीएम ऑपरेटरों को सुनिश्चित करना भी जरुरी है। उनके एटीएम से नियमित आधार पर 100 रुपये और 200 रुपये के नोट भी निकलें। इसमें यह भी कहा गया है कि 30 सितंबर 2025 तक सभी एटीएम में से 75 फीसदी एटीएम में कम से कम एक कैसेट से 100 रुपये या 200 रुपये के मूल्यवर्ग के बैंक नोट निकलने चाहिए। इसके बाद अगले चरण में 31 मार्च 2026 तक 90 फीसदी एटीएम में कम से कम एक कैसेट से 100 रुपये या 200 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोट निकलने चाहिए।
1 मई से अब एटीएम से कैश निकालना भी पड़ेगा महंगा
आपको बता दें कि 1 मई 2025 से देश में नियम बदलने वाले हैं। इसके अंतर्गत एटीएम मशीन से पैसे निकालने के नियम भी बदलेंगे। होम बैंक नेटवर्क के बाहर यदि आप किसी होम बैंक नेटवर्क के बाहर किसी एटीएम मशीन से पैसे निकालेंगे या फिर बैलेंस चेक करते हैं तो आपको ज्यादा चार्ज भी देना पड़ेगा। फिलहाल भी होम बैंक नेटवर्क के बाहर के एटीएम का प्रयोग करने वाले चार्ज अप्लाई है और पहली मई से ये और भी बढ़ने वाले हैं। यह बढ़ोतरी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान नियम के प्रस्ताव के आधार पर आरबीआई द्वारा अनुमोदित संशोधन का ही हिस्सा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यदि ग्राहक अपने होम बैंक के एटीएम की जगह किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते थे तो उन्हें हर ट्रांजेक्शन पर 17 रुपये चार्ज देना पड़ता था लेकिन अब 1 मई से यह चार्ज बढ़कर 19 रुपये हो जाएगा। इसके अलावा यदि किसी दूसरे बैंक के एटीएम से बैलेंस भी चेक करते थे तो इस पर 6 रुपये का शुल्क लगता था जो अब बढ़कर 7 रुपये हो जाएगा।