ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में चिलचिलाती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। IMD भारतीय मौसम विभाग चंडीगढ़ केंद्र के अनुसार राज्य में तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक बनी हुए है। वहीं विभाग ने दो दिन पहले ही चार दिन का लू का अलर्ट जारी किया था। जिसके चलते आज और कल भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। बठिंडा में 43.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो राज्य में सबसे ज्यादा रहा। वहीं दूसरी और मई की शुरुआत में राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
मई में बारिश की संभावना
बता दें की मौसम विभाग ने 1 मई को पंजाब के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है। इनमें पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और मोहाली शामिल है। यहां बारिश और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, नवांशहर, मोगा, संगरूर, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब समेत कई जिलों में भी बारिश के साथ आंधी की संभावना गई है।
हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी
मौसम विभाग की माने तो 30 अप्रैल को हिमाचल के कई जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं, जिसका असर पंजाब के इलाकों में भी देखने को मिल सकता है। जिस कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी और ठंडी तेज हवाएं भी चलेंगी। इसके साथ ही कई अन्य शहरों में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है। इसमें दिल्ली, UP, बिहार शामिल है। इसके साथ ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।