खबरिस्तान नेटवर्क: अमृतसर में चोरी की वारदातें कम होने का नाम ही नहीं ले रही। अब एक नया मामला सामने आया है जहां एक चोर ने एक ही घर को चार दिन तक लगातार अपना निशाना बनाया। यह घटना ऋषि विहार इलाके में हुई है। चार दिन तक एक ही घर में चोरी करने के बाद वह पांचवें दिन पकड़ा गया। इस मामले में घर के मालिक जगदीप बेदी ने कहा कि वे तीन-चार दिन के लिए देहरादून में गए थे। उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हो गई।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
घर के मालिक ने कहा कि जब उन्होंने घर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि एक ही चोर लगातार 4 दिनों तक घर में चोरी करने के लिए आया। चोर सीसीटीवी कैमरे का मुंह घुमा देता था और फिर चोरी की घटना को अंजाम देता था। रसोई में लगे हुए एग्जॉस्ट फैन को तोड़कर वह घर के अंदर आता था। रोज थोड़ी-थोड़ी चोरी करने के बाद तीन दिन तक वो एक घर में ही रहा। चौथे दिन वो उनके सामने वाले उनके मकान में घुसा और चोरी की।
5वें दिन किया पुलिस के हवाले
चोर ने उनके घर की टूटियों से लेकर सोने के गहने तक भी चुरा लिए। जब परिवार वापिस आया और सीसीटीवी देखी तो उन्हें पता चला कि एक ही व्यक्ति बार-बार चोरी कर रहा था। पांचवें दिन जब चोर फिर आया तो घर के मालिकों ने मोहल्ले वालों की मदद से उसे पकड़ लिया। उन्होंने पकड़ कर उसको पुलिस के हवाले कर दिया।
चोर के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि पहले भी वह चोर को पकड़ने की कोशिश करते थे लेकिन वो हाथ नहीं आया था। अब उसको गिरफ्तार ही कर लिया गया है और पुलिस स्टेशन में ले जाया जा रहा है। सीनियर पुलिस के अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दे दी है। चोर के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। वहीं परिवार वालों ने चोरी हुआ सामान वापिस करने की मांग रखी है।