ख़बरिस्तान नेटवर्क : Commonwealth Scam मामले में दिल्ली की कोर्ट ने सुरेश कलमाड़ी को क्लीन चिट दे दी है। कलमाड़ी के साथ ही तत्कालीन महासचिव ललित भनोट व अन्य को भी क्लीन चिट मिल गी है। 14 साल पुराने केस में ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी।
कोर्ट में मनी लॉड्रिंग का केस साबित नहीं हुआ
कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि जांच के दौरान मनी लॉड्रिंग का कोई भी अपराध साबित नहीं हुआ और इस कारण से ईडी की तरफ से दायर की गई क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया गया है। स्पेशल जज संजीव अग्रवाल ने कहा कि सीबीआई पहले ही भ्रष्टाचार मामले में आरोपियों को बरी कर चुकी है। जिस आधार पर ईडी ने मनी लॉड्रिंग केस की जांच शुरू की थी।
30 करोड़ के नुकसान का लगाया था आरोप
CBI ने आरोप लगाया था कि कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए दो महत्वपूर्ण अनबंधो के अवैध आवंटन से आयोजन समिति को 30 करोड़ का नुकसान हुआ था। हालांकि सीबीआई ने 2014 जनवरी के महीने में अपनी साल क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। जिसमें कहा गया था कि आपत्तिजनक सबूत सामने नहीं आए और आरोपों को साबित नहीं किया जा सका।
CBI ने दर्ज की थी 19 FIR
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) 3 से 14 अक्टूबर 2010 तक दिल्ली में आयोजित हुए थे। लेकिन इसके आयोजन से पहले ही CWG के मुख्य स्थल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास नवनिर्मित पैदल यात्री पुल के ढहने की खबर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आ गई थी।
इस आयोजन ने दिल्ली की सूरत बदल दी थी, लेकिन शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था। शहर के सौंदर्यीकरण और खेल प्रबंधन का हर पहलू, स्ट्रीट लाइटिंग को बेहतर बनाने से लेकर स्टेडियमों के जीर्णोद्धार तक, कुप्रबंधन और अनियमितताओं के आरोपों से घिरा हुआ था। सीबीआई ने कम से कम 19 एफआईआर दर्ज की थीं। लेकिन पिछले 15 सालों में किसी भी मामले में ‘घोटाले’ की जिम्मेदारी तय नहीं हो पाई।