ख़बरिस्तान नेटवर्क : Whatsapp मौजूदा समय में हर कोई इस्तेमाल कर रहा है। यह दुनिया का सबसे बड़ा मैसेंजिंग ऐप है, जिसके करीब 2 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। पर एक रिपोर्ट के मुताबिक अब कई फोन में Whatsapp बंद होने जा रहा है। जिस वजह से यूजर्स को परेशानी झेलनी पड़ेगी।
इन फोन में बंद होगा Whatsapp
Whatsapp उन फोन में अपनी सर्विस बंद रहा है जो काफी पुराने हो चुके हैं। इसमें इसमें IOS 15.1 या उससे पहले के वर्जन वाले iPhone शामिल हैं। नए बदलाव के बाद व्हाट्सएप पुराने मॉडल जैसे iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus पर काम नहीं करेगा।
सिक्योरिटी की वजह से होगा बंद
दरअसल यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है। क्योंकि आईफोन के पुराने फोन में एप्पल ने अपडेट्स देना बंद कर दिए हैं। जिस कारण पुराने मॉडल्स के फोन की सिक्योरिटी सिक्योर नहीं होगी, जिस कारण यूजर्स साइबर क्राइम का शिकार हो सकते हैं। इसलिए Whatsapp बंद होने जा रहा है।