ख़बरिस्तान नेटवर्क : मुंबई के बांद्रा में मौजूद स्क्वायर मॉल बिल्डिंग में आज सुबह आग लग गई। ये भीषण आग मॉल के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी। आग इतनी भीषण थी कि वो धीरे धीरे मॉल के चौथे फ्लोर तक पहुंच गई। आग सुबह करीब 4 बजे लगी। जिसकी सूचना मिलने पर शोरूम के लोग मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड से संपर्क किया गया। आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।
लाखों का माल जल कर खाक
जानकारी के मुताबिक हादसे के दौरान मौके पर कोई भी नहीं था, जिस कारण कोई जनहानी नहीं हुई। मगर इस भीषण आग में शोरूम का लाखों का माल जलकर खाक हो गया है। आग की लपटे मिलों दूर तक दिखाई दें रही थी और धुआं भी काफी फैल चुका था। इसके साथ ही फैलती आग को देखते हुए आस पास के इलाकों को खाली करवा दिया गया।
मौके पर पहुंची 13 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
बता दें की आग इतनी भीषण है कि इसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुँच चुकी है। रेस्क्यू ऑपरेशन में 13 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और NDRF की टीम लगी हुई है। इसके साथ ही निगम के अधिकारी ने इस मामले में अपने बयान दिए। उन्होंने बताया कि आग बेसमेंट में लगी थी, लेकिन धीरे धीरे उपर के मंजिलों तक फैल गई।
दमकल विभाग पर लगे गंभीर आरोप
इस हादसे के बाद मौके पर मुंबई पुलिस, पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट और नगरपालिका के कर्मचारी के साथ कई एजेंसियां भी मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी ने दमकल विभाग पर गंबजहिर आरोप लगाए। उन्होंने कहा- आग सुबह 4 बजे के करीब लगी जिसके बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंची। उनका कहना है कि विभाग ने आग बुझाने में लापरवाही की। विभाग ने आग को seriously नहीं लिया। उपर से उनकों Equipment को इस्तेमाल करना नहीं आ रहा था। जिस कारण आग और भी बढ़ गई।