ख़बरिस्तान नेटवर्क : सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब बंद की कॉल बुलाई गई है। जिसमें सभी धर्मों, व्यापरिक संगठन, उद्योगिक इकाई, दुकानें, फैक्ट्रीज, प्राइवेट स्कूल-कॉलेज और प्राइवेट ट्रांसपोटर्स की तरफ से सहयोग की अपील की गई है।

जानिए वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई
आपको बताते चलें कि पंजाब में 30 अप्रैल को बंद की कॉल नहीं बुलाई गई है। सोशल मीडिया पर सिर्फ यह पोस्ट शेयर कर लोगों को असमंजस में डाला जा रहा है कि पंजाब बंद की कॉल है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। किसी भी संगठन, धर्म और अन्य वर्ग ने बंद की कॉल नहीं बुलाई है।
सोशल मीडिया पोस्ट के बहकावें में न आएं
पंजाब में 30 अप्रैल को रोजमर्रा की तरह ही काम होता रहेगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट के बहकावें में न आएं और न ही इसे किसी को भी शेयर करें। क्योंकि किसी के तरफ भी बंद नहीं बुलाया गया है और यह सिर्फ एक भ्रमक पोस्ट है जो लोगों को भ्रमित कर रही है।