ख़बरिस्तान नेटवर्क : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पूरा देश एक स्वर में आतंकियों की इस घटिया हरकत का बदला लेने की मांग कर रहा है। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने पीएम को चिट्ठी लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
आतंकी हमले ने सबको झकझोर दिया- राहुल गांधी

वहीं राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि प्रधानमंत्री जी, पहलगाम आतंकी हमले ने हर भारतीय को झकझोर कर रख दिया है। इस नाजुक समय में भारत को दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट रहेंगे। विपक्ष का मानना है कि विशेष सत्र बुलाया जाए, जहां जनता के प्रतिनिधि अपनी एकता और दृढ़ संकल्प दिखा सकें।
ये समय एकजुटता का है
इस चिट्ठी में पीएम मोदी को लिखा गया है कि यह समय एकजुट होने और आतंकियों के डटकर मुकाबला करने का है। विपक्ष का मानना है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाना जरूरी है। 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए क्रूर आतंकी हमले से निपटने के लिए हमारे सामूहिक संकल्प और इच्छाशक्ति का एक शक्तिशाली प्रदर्शन होगा।
भारत ने पाकिस्तान खिलाफ लिए हैं ये फैसले
आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने अटारी बॉर्डक चेक पोस्ट बंद कर दिया, पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद करा दिए, सिंधू जल समझौता रोक दिया, पाकिस्तानियों को वीजा नहीं मिलेगा। भारत के इस फैसले के बाद पाकिस्तान बौखला गया।