ख़बरिस्तान नेटवर्क : देश में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रह है। वहीं इसी बीच स्कली बच्चों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 20 मई से तय कर दी है। जिसके कारण अब यूपी के सरकारी स्कूलों में 20 मई से गर्मी की छुट्टियां शुरू होंगी।
समर वेकेशन 10 मई से शुरू
इसके साथ ही सरकार ने हीट वेव यानी लू से बच्चों की सुरक्षा के लिए खास निर्देश भी जारी कर दिये हैं। हालांकि, यूपी के नोएडा गाजियाबाद के ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों में समर वेकेशन 10 मई 2025 से शुरू होगा।
झारखंड में 22 मई से शुरू होगा समर वेकेशन
इसके साथ ही झारखंड के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 22 मई से शुरू होकर 4 जून तक बंद रहेंगी। बता दें कि पहले ये छुट्टियां 2 जून तक ही थीं , लेकिन भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छुट्टियों को दो दिन और बढ़ा दिया गया है।