ख़बरिस्तान नेटवर्क : देश में मौसम लगातार बदल रहा है। वहीं इसी बीच स्कली बच्चों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली के बच्चों की गर्मियों की छुट्टीयों का कैलेंडर आ गया है। इस बार दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 11 मई से 30 जून तक बंद रहेंगे। हालांकि टीचर्स को 28 जून से स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा।
पश्चिम बंगाल में 30 अप्रैल से सभी स्कूल बंद
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा जल्दी करने का फैसला किया है। इस अनुसार अब पश्चिम बंगाल में 30 अप्रैल से सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह फैसला प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों को प्रभावित करेगा। छुट्टियों के बारे में आधिकारिक सूचना बाद में जारी की जाएगी।
बता दें कि पहले ये छुट्टियां मई के दूसरे सप्ताह के बाद दी जाती थी। लेकिन गर्मी के कारण 30 अप्रैल से छुट्टियां घोषित कर दी गई है।