खबरिस्तान नेटवर्क: देश में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। वहीं इसी बीच अब चंडीगढ़ पी.जी.आई. में समर वैकेशन 16 मई से शुरू होने जा रहा है। 14 जून तक पी.जी.आई. के आधे डॉक्टर छुट्टी पर रहेंगे, जबकि दूसरे हाफ में अन्य डॉक्टर छुट्टी पर जाएंगे। पी.जी.आई. ने इस संबंध में पहले हॉफ का रोस्टर भी जारी कर दिया है।
अस्पताल के 50 प्रतिशत डॉक्टर्स समय वैकेशन पर होंगे। पहले हॉफ में 50 प्रतिशत से अधिक सीनियर कंसल्टैंट छुट्टी पर होंगे। अगर कोई स्टाफ छुट्टी पर नहीं जाना चाहता तो वह उसका व्यक्तिगत फैसला होगा। हालांकि एमरजैंसी में सभी तरह की ड्यूटी और सर्विस पहले की तरह ही जारी रहेगी।
पहला हाफ 16 मई से 14 जून
पहला हाफ 16 मई से 14 जून तक रहेगा इसके साथ ही दूसरा हाफ 16 जून से 15 जुलाई तक रहेगा । पी.जी.आई. साल में 2 बार डॉक्टरों को छुट्टी देता है। एक गर्मी और दूसरी सर्दी की। गर्मी में डॉक्टर पूरे एक महीने छुट्टी पर रहते हैं, जबकि सर्दी में सिर्फ 15 दिन।