पंजाब में सोमवार कल सरकारी छुट्टी रहेगी। सोमवार को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती के अवसर पर राज्य में सरकारी छुट्टी का आधिकारिक अवकाश का ऐलान किया गया है। जनवरी के पहले हफ्ते में दो दिनों की छुट्टी का सिलसिला रहेगा, इसके कारण सरकारी और निजी संस्थान बंद रहेंगे।
आपको बता दें कि सरकार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए राज्य के स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में शीतकालीन छुट्टियां (स्कूलों में छुट्टियां) 7 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक्स पर बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशानिर्देशों के अनुसार, ठंड के मौसम के कारण राज्य के सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों में छुट्टियां 7 जनवरी तक बढ़ा दी गई हैं।