पंजाब में इन दिनों बच्चों की सर्दियों की छुट्टियां चल रही हैं। ऐसे में फिर से जनवरी महीने के पहले हफ्ते में भी छुट्टी रहेगी। 6 जनवरी को गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्मदिन के मौके पर स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा इस दिन पंजाब में सावर्जनिक अवकाश भी घोषित कर दिया गया है। इसके चलते सारे राज्य में सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
5 और 6 को रहेगी छुट्टी
6 को गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्मदिन है। ऐसे में इस दिन के लिए पंजाब सरकार ने छुट्टी का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा 5 जनवरी को रविवार होगा ऐसे में बच्चों को रविवार और सोमवार दो दिन छुट्टियां रहेगी। इसके अलावा राज्य के सारे सरकारी दफ्तर, स्कूल, कॉलेज और व्यावसायिक संस्थान भी बंद ही रहेंगे।
छात्रों और कर्मचारियों को मिलेगा लंबा अवकाश
इसके अलावा दिसंबर महीने में पहले से ही छुट्टियां चल रही हैं। यह छुट्टियां 31 दिसंबर तक ऐसे ही चलेंगी। वहीं जनवरी महीने में गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्मदिन के मौके पर 5 और 6 दिसंबर को छुट्टियां रहेगी जिसके चलते छात्रों और कर्मचारियों को एक लंबी छुट्टी मिलने वाली है।