खबरिस्तान नेटवर्क: देश में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रह है। वहीं इसी बीच स्कली बच्चों के लिए खुशखबरी है। झारखंड के बच्चों की गर्मियों की छुट्टीयों का कैलेंडर आ गया है। इस बार झारखंड के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 22 मई से शुरू होकर 4 जून तक बंद रहेंगी। बता दें कि पहले ये छुट्टियां 2 जून तक ही थीं , लेकिन भीषण गर्मी और लू को देखते हुए छुट्टियों को दो दिन और बढ़ा दिया गया है।
13 जिलों में बारिश और तूफान का अलर्ट जारी
वहीं आज पंजाब के 13 राज्यों में तूफान और बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी हुआ है। 8 जिले पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, रुपनगर, एसएएस नगर, फतेहगढ़ और नवां शहर में बारिश और तूफान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना और पटियाला में बारिश और तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पंजाब में 40 किमी रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी।
9 जिलों में लू की चेतावनी
इसके साथ ही राजस्थान के 9 जिलों में आज लू और धूलभरी आंधी की चेतावनी है। बीते दिन बीकानेर और बाड़मेर में पारा 45.1 और 45 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि, 24 घंटे बाद तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।