कनाडा में एक पंजाबी लड़की की सड़क हादसे में मौत हो गई। मृतक लड़की की पहचान 21 साल की सिमरनप्रीत कौर के रूप में हुई है । सिमरनप्रीत कौर हाल ही में पंजाब से स्टडी के लिए विदेश आई थी।
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि यह हादसा शनिवार 7:08 बजे हुआ। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया सिमरनप्रीत कौर हरी बत्ती होने पर सड़क पार कर रही थी, तभी एक पिकअप ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिसके बाद एम्बुलेंस कर्मियों ने उसे घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया।फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है ।