केजरीवाल की जमानत याचिका पर SC में फैसला सुरक्षित
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा है। पढ़ें पूरी खबर
सिक्किम में सेना का ट्रक 300 फीट खाई में गिरा, 4 शहीद
सिक्किम में वीरवार को भारतीय सेना का एक ट्रक 300 फीट खाई में जा गिर गया। बताया जा रहा है कि हादसे में 4 जवान शहीद हो गए है। पढ़ें पूरी खबर
पटियाला में तेंदुए का खौफ जारी, लोग में डर का माहौल
पटियाला में लगातार तेंदुए का कहर बना हुआ है और लोग डर के साए में जी रहे हैं। अब पटियाला के डकाला गांव में तेंदुए ने रात को कुत्तों के ऊपर हमला कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
बठिंडा में फॉर्च्यूनर ने ऑटो को मारी टक्कर, 12 बच्चे जख्मी
बठिंडा में बच्चों को स्कूल से लेकर आ रहे ऑटो को फॉर्च्यूनर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस कारण बीच रास्ते स्कूली बच्चों में चीख-पुकार मच गई। पढ़ें पूरी खबर
Punjab में गोल्डी बराड़ गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार
अमृतसर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के गैंग के 2 सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
किसान नेताओं के खिलाफ जारी वारंट रद्द
फरीदकोट से पूर्व सांसद हंसराज हंस का विरोध करने वाले किसान नेताओं के खिलाफ जारी वारंट रद्द कर दिए गए हैं। इस संबंध में एसडीएम ने आदेश जारी कर दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर
Vande Bharat Train पर फिर पथराव
वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं नहीं थम रही है, यात्रियों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी में लखनऊ-पटना वंदे भारत ट्रेन पर बुधवार की रात पथराव किया गया। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में DC ऑफिस कर्मचारियों ने वापिस ली हड़ताल
पंजाब में 5 दिन तक डीसी ऑफिस कर्मचारियों की तरफ से की जाने वाली हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है। सरकार के आश्वासन के बाद डीसी ऑफिस कर्मचारी यूनियन पंजाब ने यह फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा
पंजाब में पेट्रोल-डीजल महंंगा हो गया है। राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 61 पैसे और डीजल पर 92 पैसे वैट बढ़ा दिया है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर डिपेंड करती हैं। पढ़ें पूरी खबर
अमेरिका के स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग, 4 की मौत
अमेरिका के जॉर्जिया के एक हाई स्कूल में फायरिंग से चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी उम्र 14 साल बताई जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
6 सितंबर को भाभाद्रपद शुक्ल पक्ष की उदया तिथि तृतीया और शुक्रवार का दिन है। तृतीया तिथि आज दोपहर बाद 3 बजकर 2 मिनट तक रहेगी। आज रात 10 बजकर 15 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा। साथ ही आज सुबह 9 बजकर 25 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा, उसके बाद चित्रा नक्षत्र लग जाएगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं को बढ़ाने वाला रहेगा। व्यापार कर रहे लोग किसी के साथ कोई साझेदारी कर सकते हैं, जो उनके लिए अच्छी रहेगी। आपके घर में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी, जिससे आपको लाभ होगा।
वृषभ (Taurus)
आज आपके मन में प्रेम और सहयोग की भावना बनी रहेगी। आप अपनी सुख सुविधाओं को पूरा करने को लेकर योजना बनाएंगे। व्यापार में भी आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। आप अपनी सेहत के प्रति कोई लापरवाही ना बरतें।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप किसी की सुनी सुनाई बातों में ना आएं और आर्थिक स्थिति को लेकर यदि आपको कोई टेंशन चल रही है, तो वह भी दूर होगी। आपने यदि किसी मित्र या बैंक, व्यक्ति, संस्था से धन उधार लेने की प्लानिंग की है, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी।
कर्क (Cancer)
आज आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होने की संभावना है और आपके कामों को पूरा करने में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी। आपके पिताजी को कोई पेट से संबंधित समस्या हो सकती है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए बिजनेस में योजनाओं को बनाकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप अपने काम को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आपकी संतान आपसे किसी काम को लेकर बातचीत कर सकती है। आपको अपने सहयोगियों से मन की बातों को लेकर बातचीत करनी होगी।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। यदि आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कुछ धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको अपने किसी मित्र की सेहत की चिंता सता सकती है कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपनी संतान के करियर को लेकर कोई फैसला ले सकते हैं। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहना होगा। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी। आपको जीवनसाथी के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों को लेकर संयम रखने की आवश्यकता है। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आप अपने पिताजी से किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपका कोई मित्र आपसे किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकता है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए सावधानी और सतर्कता बरतने के लिए रहेगा। आपको लेनदेन बहुत ही सोच विचार कर करने होंगे। यदि अपने ससुराल पक्ष की किसी व्यक्ति से लेनदेन किया, तो इससे आपके आपसी रिश्तों में दूरियां आने की संभावना है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए धार्मिक कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। सामाजिक कार्यों में आपकी खूब रुचि रहेगी। आप अपने किसी काम को लेकर मनमर्जी ना चलाएं, नहीं तो इससे आपके काफी काम लटकने की संभावना है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की आवश्यकता है और आप अपनी आय को बढ़ाने पर पूरा ध्यान देंगे, जिसके लिए आप कुछ नई जगह निवेश करने के बारे में भी सोचेंगे। किसी सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा।